ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम : क्या और कैसे ? आइए जानते हैं आखिर क्या है यह कार्यक्रम , आप भी दे अपना सुझाव

ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम : क्या और कैसे ? आइए जानते हैं आखिर क्या है यह कार्यक्रम –



जैसा कि नाम से लग रहा है ग्रेडेड लर्निंग , अर्थात अपने छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग ग्रेड में डिवाइड करना ,
सर्वप्रथम हमें अपने छात्रों को U आकार में बैठने को बोलना है तत्पश्चात उनसे उनका क्षमता जानते हुए हमें निम्नलिखित पांच भागों में डिवाइड करना है
👉हिंदी भाषा के लिए
१-प्रारंभिक ,२-अक्षर ,३-शब्द ,४-अनुच्छेद ,५-कहानी
👉गणित के लिए
१-प्रारंभिक ,२-(1 -9) ,३-(10 -99),४- घटाना,५- गुणा
अर्थात अब हमें प्रत्येक छात्र से ग्रेड वाइज प्रश्न करते हुए उसकी क्षमता का परीक्षण करना है तत्पश्चात अपना लेखा तैयार करना है
अपनी सुविधा को देखते हुए हमें प्रत्येक छात्रों को दो भागों में डिवाइड करना होगा , पहला भाग उनका होगा जो हिंदी भाषा के लिए प्रारंभिक, अक्षर तथा शब्द का ज्ञान रखते हैं जबकि दूसरा भाग उन छात्रों का होगा जो अनुच्छेद तथा कहानी पढ़ने में एडवांस है इससे हमारी सर्वे अर्थात परीक्षण परीक्षण का कार्य सरल हो जाएगा EXAMPLE – यदि हमारे विद्यालय के कक्षा 4 में कुल 22 छात्र  हैं सर्वप्रथम हिंदी भाषा के लिए हम छात्रों से अनुच्छेद पढ़ने को कहेंगे अगर वह अनुच्छेद पढ़ लेते हैं तो उन्हें कहानी पढ़ने को दिया जाएगा , अगर अनुच्छेद पढ़ने में हिचक होती हैं तो उससे नीचे का ग्रेड अर्थात शब्द पढ़ने को दिया जाएगा शब्द पढ़ने में भी असहज दिखाने पर छात्रों से वर्णों की पहचान की जाएगी जहां से हमें ही पता चलेगा छात्रों को अक्षर का ज्ञान है अथवा वो प्रारंभिक स्तर में है