अच्छी खबर : रेडियो पर फिर चलेगी 'आओ अंग्रेजी सीखें' की क्लास, आज से कस्तूरबा व सरकारी जूनियर हाईस्कूल की छात्राएं सीखेंगी अंग्रेजी
लखनऊ : प्रदेश भर के सरकारी जूनियर हाईस्कूल से लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को ‘रेडियो गुरु’ एक बार फिर अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे। यूनिसेफ और लर्निंग रिर्सोस पुणे के सहयोग से सर्व शिक्षा अभियान राजधानी सहित प्रदेश भर में 'आओ अंग्रेजी सीखें' प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत 28 जनवरी से होगी। राज्य परियोजना निदेशालय के यूनिट इंचार्ज (गुणवत्ता) अजय कुमार सिंह ने सभी बीएसए को इसके निर्देश जारी किए हैं। राजधानी में 1839 सरकारी प्राइमरी, जूनियर स्कूल और आठ कस्तूरबा बालिक स्कूल संचालित हैं। कई बार अफसरों के निरीक्षण में सामने आया है कि इन स्कूलों के बच्चे ठीक से अंग्रेजी बोल और लिख नहीं पाते हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों का संचालन शुरू करवाया। अब इन बच्चों की अंग्रेजी और मजबूत हो, इसके लिए फिर से रेडियो पर ऑडियो टीचर अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे। इसके लिए बीएसए को 31 जनवरी तक शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी डिस्ट्रीक को-ऑर्डिनेर को जिम्मेदारी दी गई है। वर्ष 2007 में हुई थी शुरुआत लखनऊ में ये होगी फ्रीक्वेंसी रेडियो से अंग्रेजी सीखाने की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी, लेकिन कुछ साल यह बंद रहा। साल 2017 में फिर इस प्रोग्राम को शुरू करने पर बात बनी, लेकिन संचालन नहीं हो सका। अब 2019 में शुरू होने जा रहा है। 'आओ अंग्रेजी सीखें' प्रोग्राम का शेड्यूल तय कर दिया गया है। 28 जनवरी से शुरू होकर यह कार्यक्रम मई तक चलेगा। इस सत्र में कुल 40 एपिसोड रोडियो पर प्रसारित किए जाएंगे। राजधानी में यह प्रोग्राम रेडियो के एआईआर स्टेशन के 747 किलो हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर सुबह 11:00 बजे से 11:15 मिनट तक प्रसारित किया जाएगा।

